[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सैंया टोल पर बैरियर तोड़कर 50 सेंकड में 13 ट्रैक्टर-ट्रॉली भगाने के बाद पुलिस, प्रशासन व परिवहन विभाग ने खनन के अवैध परिवहन पर शिकंजा कसा है। 18 अगस्त से 10 सितंबर तक 22 दिनों में 165 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 36 माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बिना नंबर प्लेट और नंबर प्लेट पर कालिख पोत कर दौड़ रहे 59 ट्रक, डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ीं हैं।
राजस्थान सीमा से सटे धौलपुर, मुरैना के रास्ते सैंया, इरादतनगर व मलपुरा होकर बड़े पैमान पर मिट्टी, बालू व पत्थर का अवैध परिवहन हो रहा है। अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होती। जिन पर नंबर प्लेट होती है, उनसे नंबर गायब है। कई वाहन नंबर प्लेट पर कोयला की कालिख पोत कर दौड़ते हुए मिले हैं।
संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कपिल देव सिंह ने बताया कि आरटीओ द्वारा 62 ट्रक पकड़े गए हैं। जिनके विरुद्ध जुर्माना व सीज करने की कार्रवाई की गई है। इनमें 29 ट्रक ऐसे थे जिनकी नंबर प्लेट नहीं थी। इन सभी वाहनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। इनके अलावा 30 ट्रैक्टर-ट्रॉली व ट्रक ओवरलोड एवं बिना परमिट खनन का परिवहन करते पकड़े गए हैं। कुल 59 वाहन बिना नंबर प्लेट व खनन का अवैध परिवहन करते हुए सीज किए हैं।
संपत्तियां भी होंगी चिह्नित
इनके अलावा थाना मलपुरा, इरादतनगर व सैंया में पुलिस ने पीडीपीपी एक्ट के तहत 106 एफआईआर दर्ज कराई हैं। 36 खनन माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। खनन माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। उनकी संपत्तियां भी चिह्नित होंगी। आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह ने बताया कि जिले में संयुक्त टीमों का खनन माफिया के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link