[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 21 Oct 2022 23:37:25 (IST)
कमला नगर स्थित आइफा इंस्टीट्यूट का 18वां एनुअल फंक्शन अवॉर्ड्स इवेंट गुरुवार को होटल क्लार्क शिराज में हुआ. एलिकमी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से आए भावी फैशन डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिविटी को उजागर किया. इस इवेंट में नेशनल लेवल की मॉडल द्वारा भावी डिजाइनर्स के ड्रेसेस को चार सीक्वेंस में प्रस्तुत किया गया.
आगरा। इसमें पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया थीम पर भी सेशन आयोजित हुआ। संस्थान की सीओओ रुचि सारस्वत ने बताया कि यह सिर्फ एक फैशन शो न होकर आज देश के भावी डिजाइनर्स के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जो कि उनके भविष्य में काफी सहायक होता है। संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस शो में अलग-अलग थीम के माध्यम से भावी डिजाइनर्स ने लेटेस्ट कलर सनडायल, वर्डिजिस ग्रीन, डिजिटल लैवंडर आदि रंगों का प्रयोग किया। संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि आइफा द्वारा चयनित जज पैनल द्वारा बेस्ट डिजाइनर ऑफ द ईयर को पांच हजार की नगद राशि एवं ट्रॉफी से नवाजा और फस्र्ट रनर अप को तीन हजार और सेकेंड रनरअप को दो हजार की नगद राशि व ट्रॉफी से नवाजा गया।
निर्णायक मंडल में डॉ। नीतू चौधरी, डॉ। प्रियंका मलिक सचदेवा, श्वेता पाल, रिद्धि मेहरोत्रा थापड़ और दीप्ति तितोरिया रहीं। डॉ। नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ। जयदीप मल्होत्रा, अनुपमा बोहरा, आंचल मगन, डॉ। सुषमा गुप्ता, कोमिला सुनेजा धर, मान्या शर्मा, प्रेरणा बत्रा, पम्मी सदाना, रिचा बंसल, समायरा पारसवानी, शिखा जैन को फैशनतंत्रा आइकन अïवॉर्ड दिया गया। शुभारंभ मधु बघेल, बॉलीवुड सेलिब्रिटी अमित भेल और सचिन सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में सिमरन सक्सेना, गुंजन बिजलानी, नीरू बंसल सहायक का सहयोग रहा। आइफा फैशन अवॉर्ड की विजेता खुशी मिश्रा रहीं। फस्र्ट रनरअप दिव्या अग्रवाल, सेकेंड रनरअप भाविका कुकरेजा रहीं।
[ad_2]
Source link