[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 22 Sep 2023 02:28:00 (IST)
डेंगू व बुखार को लेकर लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों में हालात गंभीर बने हुए हैैं. ताजनगरी में भी बारिश के बाद में इस तरह के मामलों का आना शुरू हो गया है. बारिश के बाद में मच्छर पनपने लगे हैैं. इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया समेत वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन बढऩे लगे हैैं. इसका असर अब क्लीनिक और अस्पतालों में दिखने लगा है. एक ओर डेंगू के मरीज बढऩे लगे हैैं वहीं दूसरी ओर प्लेटेलेट्स कम हो रही हैैं. यह सीजन बच्चों पर ज्यादा भारी पड़ रहा है. ऐसे में सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है.
आगरा(ब्यूरो)। जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि गुरुवार तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। केके नगर निवासी 42 वर्षीय पुरुष, मारुति एस्टेट निवासी 40 वर्षीय महिला और जालमा इंस्टीट्यूट निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सीजन में अब तक डेंगू के कुल 41 मरीज मिल चुके हैैं। अब तक मिले मरीजों में आधे से ज्यादा मरीज 18 वर्ष से कम के हैैं।
बुखार का बढ़ रहा प्रकोप
सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ। एलके गर्ग ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इन मरीजों में भी तीन तरह के मरीज आ रहे हैैं। पहले ऐसे मरीज जिन्हें बुखार है और उनकी प्लेटलेट्स गिर रही हैैं और उनमें डेंगू है। दूसरे मरीजों में बुखार के साथ में खांसी जुकाम के मरीज भी आ रहे हैैं। इनकी भी प्लेटलेट्स कम हो रही हैैं लेकिन इन मरीजों को वायरल है। इन मरीजों को इसका ही ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। तीसरे मरीज ऐसे आ रहे हैैं इनको बुखार के साथ में लिवर एंजाइम बढ़े हुए सामने आ रहे हैैं। उनके लिवर पर सूजन है। इन मरीजों की प्लेटलेट्स या तो सामान्य आ रही है या फिर सामान्य से कुछ कम आ रही है। ऐसे मरीजों को हेपेटाइटिस के लक्षण हैैं।
आरओ के पानी को भी उबालकर पीएं
डॉ। गर्ग ने बताया कि इन दिनों बारिश के कारण वायरस व बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैैं। हमारे खान-पान के कारण यह हमारे शरीर तक पहुंचते हैैं। ऐसे में जरूरी है कि खुद को प्रोटेक्ट करें। इन दिनों खाने-पीने का ध्यान रखें। घर का खाना खाएं। इसके साथ ही पानी को उबालने के बाद ठंडा करें इसके बाद ही पीएं। आरओ वाटर को भी उबालें। क्योंकि आपको नहीं पता है कि आपका आरओ कितना पुराना है या फिर आपके यहां पर आने वाली पानी की बोटल कितनी स्वच्छ है। इसलिए अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें।
मच्छरों से करें बचाव
वहीं जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मच्छरों से बचाव करें। अपने आसपास जलभराव न होने दें। यदि कूलर में पानी डालकर चला रहे हैैं तो रोजाना पानी को साफ करें। या फिर पानी का इस्तेमाल न करें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ फॉगिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। मच्छरों से बचाव करें।
तीन तरह के आ रहे बुखार
डेंगू—
बुखार के साथ में प्लेटलेट्स हो रही कम
वायरल———
बुखार के साथ प्लेटलेट्स हो रही कम, साथ में खांसी-जुकाम
हेपेटाइटिस
बुखार के साथ में पेट खराब, लिवर एंजाइम बढ़ रहा
डेंगू के लक्षण
– तीन से पांच दिन तक लगातार बुखार आना
– प्लेटलेट कम हो रही हैैं
– बीपी प्रभावित हो रहा है
– दस्त हो रहे हैैं
– लिवर में सूजन भी आ रही है
मलेरिया के लक्षण
– दिन में एक बार बुखार आता है
– पेट और मांसपेशियों में दर्द होता है
– बुखार आने पर ठंड लगती है और पसीना आकर बुखार उतर जाता है
– उल्टी-दस्त या मितली आना
इंफ्लुएंजा बुखार के लक्षण
– सदी-जुकाम होना
– गले में खराश होना
– बुखार आना
– खांसी होना
बारिश के बाद में मरीजों की संख्या बढ़ी है। बच्चों को बुखार तीन अलग-अलग तरह से अटैक कर रहा है। सही डायग्नोस के बाद ही दवा देने की जरूरत है। इस वक्त आरओ वाटर को भी उबालकर पिएं।
– डॉ। एलके गर्ग, पीडियाट्रिशियन
गुरुवार को डेंगू के तीन मरीज मिले हैैं। अब तक आगरा में कुल 41 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सभी लोग अपने आसपास मच्छरों से बचाव करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। विभाग द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।
– नीरज कुमार, डीएमओ
मच्छरों से ऐसे करें बचाव
– अपने आस-पास मच्छरों को न पनपने दें
– दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
– मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
– अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इक_ा न होने दें
– पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
– हल्के रंग के और पूरी बांह वाली कमीज और पैैंट पहनें
– घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
– कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
– गड्ढों में जहां पानी इक_ा हो, उसे मिट्टी से भर दें
– मॉस्क्यूटो रिप्लेंट का प्रयोग करें
आगरा में डेंगू की स्थिति
2023– 41
2022– 33
2021– 1161
2020– 25
03 डेंगू मरीज मिले गुरुवार को आगरा में
41 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है इस साल
50 परसेंट मरीज 18 साल से कम उम्र के सामने आए
[ad_2]
Source link