[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी।
भारत किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के नेतृत्व में किसान नेताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय में डीएम के न मिलने पर किसानों ने ज्ञापन को कार्यालय की दीवार पर ही चस्पा कर दिया और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
किशनी तहसील में भाकियू (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे के नेतृत्व में लंबे समय से धरना दिया जा रहा है। वे किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापनों व शिकायतों पर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने के विरोध में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव शीलेश कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पैदल कलक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने कहा कि लगातार अधिकारियों से की गई किसानों की शिकायतों को अब तक अनसुना किया जाता रहा है। इस दौरान पदाधिकारियों ने डीएम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले। इस पर किसान आक्रोशित हो गए और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे, दीपक चौहान, राजा शुक्ला, अतुल पाठक, बजरंगी, पुनीत दुबे, गुड्डू ठाकुर, सोनू दुबे, देवेंद्र कुमार समेत एक सैकड़ा से अधिक किसान मौजूद रहे।
विस्तार
मैनपुरी।
भारत किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के नेतृत्व में किसान नेताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय में डीएम के न मिलने पर किसानों ने ज्ञापन को कार्यालय की दीवार पर ही चस्पा कर दिया और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं का शीघ्र निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
किशनी तहसील में भाकियू (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे के नेतृत्व में लंबे समय से धरना दिया जा रहा है। वे किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापनों व शिकायतों पर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने के विरोध में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भाकियू किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर और राष्ट्रीय महासचिव शीलेश कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए पैदल कलक्ट्रेट पहुंचे।
उन्होंने कहा कि लगातार अधिकारियों से की गई किसानों की शिकायतों को अब तक अनसुना किया जाता रहा है। इस दौरान पदाधिकारियों ने डीएम से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिले। इस पर किसान आक्रोशित हो गए और डीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर आंदोलन की बात कही। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध दुबे, दीपक चौहान, राजा शुक्ला, अतुल पाठक, बजरंगी, पुनीत दुबे, गुड्डू ठाकुर, सोनू दुबे, देवेंद्र कुमार समेत एक सैकड़ा से अधिक किसान मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link