[ad_1]
IBPS RRB PO Exam 2023: परीक्षा में सर्वर हैक, बाहर से ऑपरेट किए जा रहे कंप्यूटर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को आईबीपीएस आरआरबी पीओ की पहली पाली की परीक्षा के दौरान सर्वर हैक हो गया। इसके बाद सेंटर में अफरातफरी मच गई। अचानक से एग्जाम बंद होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें सेंटर प्रशासन द्वारा सेंटर से बाहर निकाला गया।
बताते चलें कि आईबीपीएस आरआरबी पीओ के लिए एक अगस्त से छह अगस्त तक परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को परीक्षा का आखिरी दिन था। आगरा में देव एजुकेशन इंस्टीट्यूट को भी सेंटर बनाया गया था। यहां दिए गए समय पर परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- दरोगा की हत्या: गोली लगने के बाद चार मिनट तक तड़पते रहे एसआई दिनेश मिश्रा, मरने से पहले यह थे अंतिम बोल
परीक्षा के बीच में अचानक सर्वर बंद हो गया। इससे परीक्षार्थी परेशान हो गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में पता चला कि सर्वर हैक हो गया है। परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के कंप्यूटर बाहर से ऑपरेट किए जा रहे हैं। यह देख परीक्षा करा रहे सेंटर हेड के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल अधिकारियों इसकी जानकारी दी।
[ad_2]
Source link