[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 28 May 2023 00:00:25 (IST)
आगरा ब्यूरो सूरसदन ऑडिटोरियम शनिवार को शहर की सरकार के शपथ का गवाह बना. मेयर और 100 पार्षदों ने यहां शपथ ली. इस दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था. इससे तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गईं. पार्षदों को ऑडिटोरियम हॉल में घुसने की जद्दोजहद करनी पड़ी तो समर्थकों को सीट के लिए. शपथ ग्रहण समारोह समापन तक यही हालात रहे.
सुबह 10 बजे से पहुंचना शुरू हुए समर्थक
नवनिर्वाचित शहर की सरकार के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां दो दिन पहले से ही शुरू कर दी गईं थीं। शनिवार सुबह 10 बजे से ही निर्वाचित सदस्यों के समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर सवा 12 बजे जैसे ही मंच संचालक ने मेयर पद की शपथ के लिए हेमलता दिवाकर का नाम लिया पूरा हॉल जयश्रीराम के नारों से गूंज उठा।
डीएम ने दिलाई शपथ
डीएम नवनीत सिंह चहल ने उन्हें शपथ दिलाई। पूर्व मेयर नवीन जैन ने उन्हें दंड भेंट किया। इसके बाद 20-20 के क्रम में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे।
बाहर भी बनाया था पांडाल
शपथ ग्रहण समारोह में बेशुमार भीड़ उमडऩे से सूरसदन ऑडिटोरियम भर गया। जितने लोग ऑडिटोरियम के अंदर थे, उससे दोगुना लोग सूरसदन के बाहर कुर्सियों पर बैठकर और खड़े होकर कार्यक्रम को देख रहे थे। हालांकि उनके बैठने के लिए दो अलग-अलग पंडाल बनाए गए थे। लेकिन बारिश के चलते कुर्सियों पर पानी भर गया था। तेज हवा के चलते पंडाल की बल्लियां भी उखड़ गईं हैं।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि एके शर्मा के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायकगण पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ। धर्मपाल सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत, महानगर मीडिया प्रभारी सुनील करमचंदानी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगरायुक्त एसपी सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
आगरा के विकास का लिया संकल्प
शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर ने पद के साथ आगरा के विकास की शपथ ली। उन्होंने आगरा को विकास पथ पर अग्रसर करने का संकल्प लेते हुए भरोसा दिया कि वह आगरा को खूबसूरत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इसी बीच समर्थकों नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया। पूरे कार्यक्रम में भारत माता के जयघोष गूंजते रहे।
भाई मैं तो पार्षद हूं
सूरसदन ऑडिटोरियम में एंट्री से लेकर पैकेट वितरण तक कई तरह व्यवस्थाएं दिखीं। अपने समर्थकों के साथ आए पार्षदों को गेट पर रोककर अकेले जाने दिया जा रहा था। इस बात से नाराज कुछ पार्षद गेट पर भिड़ गए। जबरदस्ती घुसने की कोशिश में धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने भी जब अंदर सूरसदन प्रेक्षागृह जब खचाखच भर गया तो पुलिस ने भी भीड़ को अंदर जाने से रोक दिया।
फूड पैकेट को लेकर मारामारी
शपथ ग्रहण समारोह में नगर निगम की ओर से फूड पैकेट की व्यवस्था की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद जैसे ही फूड पैकेट का वितरण शुरू हुआ, मारामारी मच गई। इस दौरान व्यवस्था में लगी नगर निगम की टास्क फोर्स के मेंबरों से भी लोगों की कहासुनी हो गई।
शपथ समारोह है या मंडली सजी है
शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन तो नगर निगम की ओर से किया गया था। लेकिन मंच पर अफरातफरी हावी रही। एक बसपा पार्षद ने कहा कि मंच पर शपथ ग्रहण हो रहा है कि या कोई मंडली सजी है।
जी-20 से आगरा को विदेशों में मिली पहचान
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास और ऊर्जा मंत्री व महानगर के प्रभारी एके शर्मा ने अपने संबोधन में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जी 20 के दौरान आगरा को जिस तरीके से सजाया और संवारा गया, उसे आगरा की पहचान विश्व भर में एक नए रूप में बनी है। अब महापौर और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की जिम्मेदारी है इस शहर को और ज्यादा स्वच्छ और विकसित बनाया जाए।
[ad_2]
Source link