[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 27 May 2023 23:58:24 (IST)
आगरा: ब्यूरो Óमैं तो आपसे मिलने आया हूं. आपस में दूरियां नहीं होनी चाहिए. हम एक-दूसरे के करीब हों इसलिए आया हूं, वोट मांगने नहीं. शनिवार को ये बातें रालोद मुखिया व राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने समरसता अभियान के तहत फतेहपुर सीकरी के गांव रैपुरा अहीर में आयोजित कार्यक्रम में कहीं.
यहां तो बहुत गर्मी है
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा कहते हैं कि गर्मी में शिमला बना देता हूं। लेकिन यहां पर तो बहुत गर्मी है। देश की राजधानी में महिलाएं समाज के बुद्धजीवियों से आह्वान कर रही हैं। वे उन्हें दिल्ली बुला रही हैं। वे उनका संरक्षण चाहती हैं, लेकिन वे मौन हैं। (जयंत का आशय जंतर-मंतर पर धरनारत महिला पहलवानों से था).जयंत ने कहा कि दूसरी तरफ देश के नए संसद भवन का उद्घाटन होने जा रहा है। कहा कि इसकी मांग किसने ने की? हजारों करोड़ खर्च कर दिया गया। इस पैसे को गांव से गांव को जोडऩे में, शिक्षण संस्थानों पर खर्च किया जाता तो जनता को लाभ मिलता। किसानों को फसलों का मूल्य नहीं मिल रहा। यहां के बाद जयंत ने कीठम, कसौटी, अरसैना, जनूथा, मंगुर्रा व अछनेरा में भी नुक्कड़ सभा कीं। इस मौके पर सादाबाद के विधायक गुड्डू चौधरी, गिरेंद्र चौधरी, बृजेश चाहर, जिलाध्यक्ष महेश जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र बघेल, किसान नेता चौधरी दिलीप ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link