[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 07 Oct 2023 00:30:29 (IST)
‘मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता का हरण नहीं होने दूंगा’. रामलीला महोत्सव के मंच पर गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नशे में धुत एक सिपाही रामलीला में किरदार निभा रहे कलाकार सेे भिड़ गया. देर तक चले हंगामे के बाद कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जीआरपी सिपाही हरीशचंद्र को मंच से नीचे उतार दिया.
आगरा(ब्यूरो)। सिपाही ने अशोभनीय और अभद्र व्यवहार किया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
रामलीला का हो रहा था मंचन
आगरा किला के सामने स्थित रामलीला मैदान में श्रीरामलीला महोत्सव का आयोजन हो रहा है। गुरुवार रात को लीलाओं का मंचन हो रहा था। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सहित अन्य प्रतिष्ठित नागरिक भी मौजूद थे। मंच पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का सिपाही हरीशचंद्र मौजूद था। अचानक वो उठा और अशोभनीय व्यवहार करने लगा। जिससे मंच एवं आसपास अफरा-तफरी मच गई। सिपाही मंच पर किरदार निभा रहे कलाकार से भिड़ गया। खुद को हनुमान भक्त बताते हुए नशे में धुत सिपाही ने कलाकार से यह कहते हुए उलझ गया कि वो मां सीता का हरण नहीं होने देगा। स्थिति बिगड़ती देख विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने सिपाही का हाथ पकड़ उसे मंच से उतरने को कहा। इसी बीच अन्य सिपाही भी आ गए और हरीशचंद्र को नीचे उतारा। सिपाही हरीशचंद्र का मेडिकल कराया गया। इसमें अल्कोहल की पुष्टि हुई है।
वीडियो वायरल, सस्पेंड
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सिपाही के अशोभनीय व्यवहार का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे ने सिपाही हरीशचंद्र को सस्पेंड कर दिया। सिपाही की तैनाती जीआरपी लाइन में थी। रामलीला महोत्सव में सिपाही की ड्यूटी नहीं थी। इसके बाद भी वो वर्दी में वहां पहुंचा था। विधायक ने कहा कि गुरुवार को रामजन्म की लीला का मंचन चल रहा था। इसलिए सीता हरण को लेकर सिपाही द्वारा कुछ कहे जाने का अर्थ ही नहीं है।
रामलीला के मंच पर सिपाही का व्यवहार उचित नहीं था। वह शराब के नशे में था। हाथ पकड़कर उसे मंच से नीचे उतारा गया था। अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसे डांटा।
-पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक और अध्यक्ष रामलीला कमेटी
रामलीला के मंच पर सिपाही हरीश चंद्र ने अशोभनीय और अभद्र व्यवहार किया। सिपाही का मेडिकल कराया गया। इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
-आदित्य लांग्हे, एसपी रेलवे
[ad_2]
Source link