[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद के जसराना में पत्नी के अभियोग दर्ज कराते ही पति ने बैकफुट पर आकर जहां फाटो डिलीट कर दिए, वहीं पत्नी से आकर माफी भी मांग ली। पत्नी ने भी पति को माफ करते हुए उसे स्वीकार कर लिया। पत्नी ने कहा कि अब वो सुधर गए हैं। दोबारा गलती न करने का वादा किया है।
थाना जसराना के एक गांव निवासी युवक ने अपनी ही पत्नी का नहाते समय का अपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड होते ही पत्नी ने बदनामी होते देख कोतवाली जसराना में तहरीर देकर आइटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज करा दिया। मामला दर्ज होते ही जहां पति ने फोटो हटा दिए, वहीं गांव में पहुंचकर पत्नी से माफी मांग ली। माफी मांगने पर पत्नी ने भी माफ करने की बात कही। पति ने घर का सामान दिलाने के साथ अन्य खर्चों के लिए रुपये भी दिए। पत्नी ने कहा उनके पति ने घरवालों के कहने पर ऐसा कदम उठाया था। माफी मांग ली है और आगे से ऐसा न करने का वादा भी किया है।
पीड़िता की हुई थी दूसरी शादी
महिला के पहले पति की डेंगू के चलते मौत हो चुकी है। 2020 में महिला जसराना निवासी युवक के संपर्क में आई तो घरवालों की मर्जी से शादी हो गई। महिला ने बताया उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं। वहीं सोशल मीडिया वाला मामला कोतवाली तक पहुंचा, तो पति भी घर पहुंच गया और अपनी पत्नी एवं बच्चों की चिंता करते हुए सामान दिलाकर दिल्ली चला गया।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो करना पड़ा राजीनामा
महिला ने कहा पति ने जब उसकी इज्जत को तार-तार किया, तो उसने पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस कई दिन तक उसे घुमाती रही। पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई न करने के कारण ही उसे अपने पति से राजीनामा करना पड़ा। वहीं कोतवाल आजादपाल सिंह ने कहा कि आईटी एक्ट में मामला दर्ज है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पति को बुलाकर बात करने का प्रयास किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link