[ad_1]
सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अंकित सिंह ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की तहरीर दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी युवक हिरासत में है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सुसाइड नोट के हस्तलेख मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
टैट की कर रही थी तैयारी
चचेरे भाई अर्पित राजावत ने बताया कि कीर्ति बीटीसी कर चुकी थी। वह राजस्थान में मामा के घर पर रहकर टैट की तैयारी कर रही थी। अभी हाल ही में वह आगरा आई थी। वह कंपनी बाग स्थित जिम जाने लगी थी। इसी दौरान उसे अंकित शर्मा ने उसे अपने जाल मेें फंसा लिया। रॉबिन जिम का संचालक है, उसका भाई अंकित जिम में ट्रेनर है। दोनों भाई साथ में जिम चलाते हैं।
सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
परिजन ने बताया कि कीर्ति ने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया है। उसने लिखा है कि मुझे माफ कर देना मम्मी, अब मैं जीना नहीं चाहती हूं। मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिम जाना। मुझे नहीं पता था कि बाहर कैसे लोग हैं। रॉबिन भइया के भाई (अंकित शर्मा) से मुझे प्यार हो गया। शुरुआत में उसे मैं प्यार नहीं करती थी। उसके पास मेरा नंबर पहुंच गया। उसने मुझे मैसेज किए। सुबह-शाम आने लगा। इस पर बात करने लगी। धीर-धीरे प्यार हो गया। लेकिन उसकी लाइफ में पहले से एक लड़की थी।
दिया धोखा
धोखा अंकित ने दिया, लेकिन रिएक्ट ऐसे करता, जैसे सब मेरी गलती है। मैं सब भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है। मेरी लाइफ खराब कर दी। उसके बिना में रह नहीं सकती। किसी और से शादी नहीं कर पाऊंगी। मुझे बर्बाद करके वह अपनी लाइफ में खुश है। अब मैं खुद को खत्म कर रही हूं। जिसका जिम्मेदार रॉबिन भइया का भाई अंकित शर्मा है।
[ad_2]
Source link