[ad_1]
नौहझील में नगाड़े की तान पर हुरियारों संग थिरकीं हुरियारिनें
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के नौहझील में रंगभरनी एकादशी के अवसर पर होली महोत्सव आयोजित किया गया। मरहला मुक्खा गांव में भव्य होली महोत्सव मनाया गया। हुरियारे और हुरियारिनों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी।
बुधवार की तड़के यमुना स्नान व पूजन करके बरौठ गांव के हुरियारे मरहला मुक्खा गांव की चौपाल पर पहुंचे। रास्तेभर वह होली रसियां गीतों पर ढप, झांझ, ढोल और नगाड़े के साथ गाते-बजाते रहे। यहां ग्रामीणों ने हुरियारों का माथे पर गुलाल लगाकर स्वागत किया। होली की शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद गांव के हर चौक पर हुरियारों ने हुरियारिनों संग जमकर नृत्य किया। गुड़िया, रेनू, गीता, काजल, संगीता, ब्रजेश, पूजा, अनीता, प्रीती चौधरी हुरियारिनों ने कुंदा गाते हुए हुरियारों पर प्रेम पगी लाठियां बरसाईं। बरौठ कि हुरियारों पर मरहला मुक्खा की हुरियारिनें भारी पड़ीं।
हुरियारे होली के रसिया और समाज गायन करते हुए समूचे गांव की परिक्रमा करते हुए देवालय मंदिर प्रांगण में पहुंचे। वहां नगाड़ा टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला परिसर में तरह-तरह के रंग दिखाई दे रहे थे। जगह-जगह उड़ रहे अबीर गुलाल को देख आगंतुकों मन प्रफुल्लित हो गया। गांव पहुंचे सभी लोगों की जमकर खातिरदारी की गई।
कार्यक्रम में बरौठ, पालखेड़ा, बाघर्रा, देदना, छिनपारई, दौलतपुर, मकदमपुर, नौहझील सहित कई गांवों के लोग पहुंचे। इस मौके पर मेला समिति में चौ. हरीसिंह प्रधान,केशव फौजदार, उदयवीर सिंह, नत्थी सिंह, भगवत चौधरी, धर्मवीर सिंह, गुलाब सिंह सचिव, वीरेंद्र मास्टर,हरीश,भूरा, रघुवीर,राजू, गजेन्द्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link