[ad_1]
रामलला।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की अपार संख्या ताजनगरी आगरा से अयोध्या पहुंच रही है। केवल शहरवासी ही नहीं, अन्य राज्यों से भी रामभक्त आगरा के टूर ऑपरेटरों से बुकिंग करा रहे हैं। इससे टूर ऑपरेटरों के पास वाहन कम पड़ रहे हैं।
शहर के टूर ऑपरेटरों पर अयोध्या जाने वालों की बुकिंग कई गुना बढ़ गई है। हर दिन यात्रियों की संख्या बढ़ने से टूर ऑपरेटरों को रामलला के दर्शन से लेकर यात्रियों को ठहरने, खाने-पीने का इंतजाम कराना मुश्किल हो रहा है। टूर ऑपरेटर यात्रियों को फरवरी की शुरुआत तक न जाने की सलाह दे रहे हैं।
आरती का रजिस्ट्रेशन जरूरी
इतनी अधिक संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कि होटल तक नहीं मिल रहे हैं। अयोध्या हम उन्हीं को भेज रहे हैं, जिनका ट्रस्ट की वेबसाइट पर आरती के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है। -संकल्प शर्मा, टूर ऑपरेटर
कम पड़ गए वाहन
साउथ, महाराष्ट्र तक की भी बुकिंग आ रही है। सभी को 12 फरवरी तक लेकर जाएंगे। अभी शहर के ही इतने लोग वीकेंड पर अयोध्या गए, जिनके लिए वाहन कम पड़ गए। -निखिल गर्ग, टूर ऑपरेटर
आठ गुना बढ़ गई बुकिंग
अयोध्या की बुकिंग आठ गुना बुकिंग बढ़ गई है। अभी से फरवरी, मार्च के लिए बुकिंग ले रहे हैं। पर, होटल बड़ी मुश्किल से मिल रहे हैं। -दीपक बंसल, टूर ऑपरेटर
[ad_2]
Source link