[ad_1]
ताज पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिवाली मनाने के बाद सुबह से ही लोगों की भीड़ ताजमहल पहुंचने लगी। गोवर्धन पूजा बुधवार को होने के कारण मंगलवार का दिन खाली रहा, जिस वजह से लोग ताजमहल समेत स्मारकों को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे। सूर्यग्रहण से पहले 33,222 पर्यटक पहुंचे।
ताज के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट काउंटरों पर टिकट लेने वालों की भीड़ रही। 18427 पर्यटकों ने काउंटर से और 14795 ने ऑनलाइन टिकट खरीदे। करीब 4224 पर्यटकों ने मुख्य गुंबद पर शाहजहां मुमताज की कब्र देखने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदा। 1542 विदेशी पर्यटक भी ताजमहल पर पहुंचे।
ताजमहल पर 33 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचने के कारण पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट काउंटरों पर प्रवेश के लिए लंबी कतार दिन भर रहीं। पश्चिमी गेट पर नीम तिराहे तक सैलानियों को कतार में लगना पड़ा, वहीं अंदर भी सेंट्रल टैंक के पास भीड़ ज्यादा होेने से डायना बेंच पर फोटोग्राफी के लिए लंबा वक्त लगा। इस भीड़ में ताज के अंदर एक पर्यटक अपना बैग भूल गया, जिसे 30 मिनट तक इंतजार करने के बाद सीआईएसएफ जवान ने एएसआई के ताज कार्यालय में जमा करा दिया।
ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में छात्र पर हमला: सफल हुआ शुभम का एक और ऑपरेशन, बोला- ईश्वर की कृपा से जिंदा हूं
स्मारक पर्यटक
ताजमहल 33222
आगरा किला 7681
फतेहपुर सीकरी 1805
सिकंदरा 1094
एत्माद्दौला 1083
महताब बाग 551
रामबाग 101
मरियम टूम 61
[ad_2]
Source link