[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक बीएड छात्रों के प्रवेश पत्र तैयार नहीं कर पाया है। परीक्षा में महज दो दिन बाकी हैं, ऐसे में अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र तैयार न हो पाने के कारण दो बार पहले भी बीएड की परीक्षा टाली जा चुकी है।
बीएड सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष और 2020-22 सत्र द्वितीय वर्ष में 431 कॉलेजों के 50894 छात्र हैं। इनमें से 48336 ने पंजीकरण कराया। इनकी परीक्षा के लिए 40 नोडल केंद्र बनाए हैं। परीक्षा 23 सितंबर से होनी है, लेकिन इन छात्रों के प्रवेश पत्र तैयार नहीं हुए हैं। परीक्षा में दो दिन बकाया हैं और करीब 48 हजार छात्राें के प्रवेश पत्र तैयार करना चुनौती बना हुआ है। इससे पहले प्रवेश पत्र न बन पाने के कारण दो बार (छह और 15 सितंबर) परीक्षा टल चुकी हैं। इसके बावजूद प्रवेश पत्र तैयार करने में लापरवाही बरती जा रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि जिन छात्रों का परीक्षा शुल्क जमा हो गया है, उनके प्रवेश पत्र तैयार होने कार्य शुरू कर दिया है। 22 तक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे।
परीक्षा शुल्क न देने वालों पर अभी निर्णय नहीं
बीएड में 48336 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें से अभी 15985 छात्रों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। इनकी सूची तैयार कर ली है, इनको परीक्षा में शामिल करने या नहीं करने पर विश्वविद्यालय अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि अभी परीक्षा शुल्क जमा करने वालों के ही प्रवेश पत्र बनाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link