[ad_1]
मकान हुआ धराशायी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कासगंज में दिवाली के ऐन वक्त एक ऐसी घटना घट गई, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से एक मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया, जिसके नीचे खाना बना रहीं तीन महिलाएं और एक युवक दब गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। महिलाओं को उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है।
यहां की है घटना
पूरा मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला का है। यहां सोनेलाल पुत्र हेतराम का मकान है। सोमवार की सुबह महिलाएं गैस चूल्हे पर खाना बना रही थीं, तभी सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर खाना बना रही महिला पूनम का पति सुदयवीर पुत्र राम दत्त अपनी पत्नी के निकट पहुंचा कि अचानक मकान का पूरा लेंटर भरभरा कर गिर गया। लेंटर के गिरते ही समीप रखा दूसरा गैस का सिलेंडर भी फट गया।
लगातार हुए दो धमाके
लगातार दो धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल दरियावगंज चौकी इंचार्ज सतपाल भाटी पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाया, जिसमें सुदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई तो वही तीन महिलाएं पूनम पत्नी श्यामवीर, पूनम पत्नी सुदयवीर, गुड्डू देवी पत्नी उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन फानन घायल सभी महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए घायलों को आगरा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link