[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 06 Feb 2024 01:03:43 (IST)
आगरा. (ब्यूरो ) ताज महोत्सव में 17 फरवरी से हॉट एयर बैलून की राइड शुरू हो जाएगी. ताज महोत्सव समिति की सोमवार को हुई बैठक में एडीए के 22 फरवरी से हॉट एयर बैलून की राइड कराने के प्रस्ताव पर कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने नाराजगी जताई. उन्होंने महोत्सव के पहले दिन से ही बैलून की राइड कराने के निर्देश दिए.
ओडीओपी की लगेंगी स्टॉल
कमिश्नरी सभागार में सोमवार शाम बैठक में कमिश्नर ने महोत्सव में आगरा के मार्बल, जरी, कारपेट, चांदी आभूषण, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, मथुरा की पोशाक व तुलसी माला सहिति मंडल के उत्पादों व एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में चयनित उत्पादों की स्टॉल लगवाने के निर्देश दिए। कश्मीरी कारपेट व शॉल, जयपुर व गुजरात की मिनी पेंङ्क्षटग की स्टॉल भी लगेंगी। उन्होंने कार्यक्रमों के स्थल, तिथि व विवरण की जानकारी एडीए, नगर निगम व संबंधित विभागों के पोर्टल व एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए। यमुना आरती को स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र, एडीए सचिव क्रांति शेखर, अपर नगर आयुक्त एसपी यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
——————
ऐसे होंगे आयोजन
15-16 फरवरी: होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में सेमिनार आगरा बियोंड ताज
18 व 19 फरवरी: सूर सरोवर पक्षी विहार में पक्षी प्रेमियों का सेमिनार, फोटोग्राफी, बर्ड वाङ्क्षचग, ईको टूरिज्म वर्कशॉप
24-25 फरवरी: ताज व्यू गार्डन में पुष्प प्रदर्शनी, फ्लॉवर शो
25-26 फरवरी: ग्यारह सीढ़ी उद्यान में काइट फेस्टिवल
—————–
रामलीला मैदान में नहीं होंगे कार्यक्रम
महोत्सव समिति पूर्व में रामलीला मैदान में बालीवुड नाइट कराने पर विचार कर रही थी। व्यवस्था व अन्य इंतजाम पर होने वाली धनराशि के व्यय को देखते हुए यह विचार त्याग दिया गया है। बालीवुड नाइट शिल्पग्राम में ही होंगी।
[ad_2]
Source link