[ad_1]
हनी ट्रैप गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में स्वाट और साइबर सेल की टीम ने रविवार को असम की दो युवतियों सहित हनी ट्रैप गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी क्राइम अवनीश मिश्र के पास दो दिन पहले हनी ट्रैप गैंग के संबंध में शिकायत मिली थी। रिफाइनरी के एक कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि उसे एक युवती ने फोन पर मैसेज के जरिये बातचीत कर झांसे में लिया। गोकुल बैराज के पास एक होटल में मिलने बुलाया। वहां कमरे में युवती के साथ उसके साथियों ने आपत्तिजनक स्थिति के फोटो खींच लिए। इसके बाद युवती व उसके पांच साथी, जिनमें एक अन्य युवती भी शामिल है। उसने मौके पर ही 90 हजार रुपये ऐंठ लिए। 60 हजार रुपये और मांगे जा रहे थे।
ये भी पढ़ें – पत्नी की भाषा नहीं है पसंद: पुलिस के पास पहुंचा अजीब मामला, शादी के महज 10 महीने में पति ने तोड़ा रिश्ता
इनकी हुई गिरफ्तारी
एसपी क्राइम ने साइबर सेल इंस्पेक्टर जयवीर सिंह और स्वाट की टीम प्रभारी अभय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर गैंग को महावन इलाके में खप्परपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अजीत पुत्र रंजीत सिंह जाट निवासी ग्राम गोठा हसनपुर, बलदेव, इसी के गांव के राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र कालीचरन जाट विष्णु पुत्र जसवंत सिंह और रितिक उर्फ करन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नंदलालपुर, खंदौली, आगरा को इनके गैंग की दो युवतियों निवासी असम के तौर पर हुई है।
ये भी पढ़ें – पत्नी की भाषा नहीं है पसंद: पुलिस के पास पहुंचा अजीब मामला, शादी के महज 10 महीने में पति ने तोड़ा रिश्ता
हनी ट्रैप गैंग से कार-नकदी बरामद
हनी ट्रैप गैंग से पुलिस ने ठगी किए 93,500 रुपये, घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, एक कार, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी, फर्जी आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है।
[ad_2]
Source link