[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Mon, 02 Oct 2023 23:55:54 (IST)
होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में दूसरे दिन इंटर स्कूल लिटरेसी, स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फिएस्टा सीजन 5 में हिंदी एवं अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग कंपटीशन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 300 स्टूडेंट्स ने भाग लिया.
आगरा(ब्यूरो)। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। स्टोरी टैलिंग कंपटीशन के प्राइमरी वर्ग में निविशा जैन प्रथम, काव्या वर्मा द्वितीय एवं आन्या को तृतीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग में अजलफा खान प्रथम, प्रकृति पाठक द्वितीय, आहिल मजीद को तृतीय स्थान मिला। जूनियर वर्ग में आराध्या वर्मा को प्रथम, परिधि यादव द्वितीय एवं अनीशा वर्मा को तृतीय स्थान मिला। अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिबा प्रथम, एम तालिब द्वितीय एवं श्लोक सिंह को तृतीय स्थान मिला।
होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा प्रथम
सीनियर वर्ग में माही को प्रथम, सृष्टि सिंह को द्वितीय एवं प्रिंस को तृतीय स्थान मिला। सुपर सीनियर वर्ग में शशांक चौहान को प्रथम, निधि कुमारी को द्वितीय एवं वंशिका त्रिवेदी को तृतीय स्थान मिला। हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सार्थिका शर्मा प्रथम, भूमि राजपूत द्वितीय एवं सानवी कुमारी को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में आयुष शर्मा प्रथम, कायना कुशवाहा को द्वितीय एवं महक प्रजापति को तृतीय स्थान मिला। सुपर सीनियर वर्ग में विधि मार्कन प्रथम, भूमि सविता द्वितीय एवं स्नेहा शर्मा को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में विषय थे क्या 18 वर्ष से कम उम्र में बच्चों को ड्राइव करने के लिए लाइसेंस देना चाहिए, रैगिंग के विरुद्ध युद्ध, गति सीमा से अधिक वाहन चलाना, साइबर अपराध, एथलेटिक्स के सुपर सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज प्रथम एवं बालिका वर्ग में होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा को प्रथम स्थान मिला।
एथलेटिक्स के सब जूनियर वर्ग में अरनव प्रथम
एथलेटिक्स के सब जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में अरनव प्रथम, राघव सिकरवार द्वितीय, एवं हर्षित गौतम को तृतीय स्थान मिला ।बालिका वर्ग में कुमकुम प्रथम, नेहा राजपूत द्वितीय एवं लक्षिता कुशवाहा को तृतीय स्थान मिला। एथलेटिक्स जूनियर के बालक वर्ग में लकी राघव प्रथम, यश शर्मा द्वितीय एवं राजेश को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में मानवी यादव प्रथम, छाया द्वितीय एवं मिस्ठी को तृतीय स्थान मिला। एथलेटिक्स के सीनियर के बालक वर्ग में जय कुशवाह प्रथम, मृदुल गौतम द्वितीय एवं अभय प्रजापति को तृतीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में रिया वर्मा प्रथम, प्रथा चौधरी द्वितीय एवं वंशिका शर्मा को तृतीय स्थान मिला ।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार नवीन गर्ग
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि का पुरस्कार अंग्रेजी में नवीन गर्ग, हिंदी में हेमलता, एथलेटिक्स में लेखा और सौरभ, स्टोरी टेलिंग में श्रेया कुलश्रेष्ठ, रस्सा कसी में अवधेश, और टेबिल टेनिस में अक्षत सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया.इन समस्त प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल में शामिल थे, पदम गौतम, आभा चतुर्वेदी, डॉ। रुचि चतुर्वेदी, आइजेक ए घोष, मेघना मिड्डा। यह सभी प्रतियोगिताएं स्कूल की सह निदेशक शिविका तोमर के निर्देशन में संपन्न कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय तोमर, स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार कोऑर्डिनेटर विशाखा, अंजलि नूपुर, मनप्रीत एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित वत्स एवं हर्षा शर्मा ने किया।
[ad_2]
Source link