[ad_1]
मथुरा में होली खेलते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद
विस्तार
आज ब्रज में होली है। वैसे तो वसंत पंचमी के दिन से ही ब्रज में होली की शुरुआत हो गई थी। मगर, सोमवार को होली का त्योहार अपने चरम पर पहुंच गया। छोटे, अपने बुजुर्गों को गुलाल का टीका लगाकर आशीर्वाद लिया। हंसी-ठिठोली के साथ कई रंगों की होली हुई तो कहीं, गुलाल-फूल की होली हो रही है।
रविवार को पूरे दिन बाजार इस त्योहार को लेकर गुलजार रहे। लोगों ने जमकर खरीदारी दी। बाजार गुजिया की महक और गुलाल की खुशबू से सराबोर हो गए। पुलिस-प्रशासन की ओर से शांति-व्यवस्था के लिए 40 सेक्टरों में जिले को बांटा है। अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 9 जोनल और 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की भी व्यवस्था भी की गई है। रविवार शाम से लेकर सोमवार तड़के तक जिले में करीब 1900 स्थानों पर होलिका दहन हुआ।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी जिलेवासियों को रंगों के इस त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं। त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं। किसी भी प्रकार की अराजकता न करें।
चौकी व थाना क्षेत्र नहीं छोड़ सकेंगे प्रभारी
होली पर अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश न कर सकें, इसके लिए शहर में अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। यहां पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सोमवार को रंगों का त्योहार लोग धूमधाम से मनाएंगे। इस दौरान भी पुलिस-प्रशासन के सामने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की चुनौती है। इसे लेकर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। शहर में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पीएसी व आरएएफ तैनात रहेगी। चौकी व थाना क्षेत्र न छोड़ने की हिदायत पुलिस अधिकारियों को दी गई है।
होली के त्योहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की ओर से सभी चौकी व थाना प्रभारियों को विशेष आदेश जारी किए। उन्होंने आदेश दिया है कि कोई भी चौकी प्रभारी त्योहार पर अपने क्षेत्र को नहीं छोड़ेगा। कहीं भी बहुत अधिक तेज ध्वनि में डीजे न संचालित होने दिया जाए। इसके लिए कार्यक्रम आयोजकों और डीजे संचालकों से वार्ता कर उनको निर्देशित कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि प्रेम के रंगों के इस त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।
एसएसपी ने बताया कि सभी थाना, चौकी व हल्का स्तर पर क्लस्टर जरूर चला लें। अपने-अपने ड्यूटी चार्ट तैयार कर लें। पिछले साल का और उससे पिछले साल का त्योहार रजिस्टर अवश्य पढ़ लें। रात में पोस्टर पार्टी निकाल लें। अपने वाहन में पीएस सिस्टम व दंगा निरोधक उपकरण अवश्य रखें। धर्मगुरुओं के जरिये शांति-सौहार्द की अपील कराएं। सुबह सात बजे से ही अलर्ट मोड में रहें। डीजे पर नियंत्रण रखें। फोन से सभी डीजे संचालकों से बात कर लें। थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज अपना क्षेत्र ना छोड़ें। प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक को अवश्य बताएं।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी रासुका
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक उन्होंने साइबर सेल को सोशल मीडिया की निगरानी के लिए लगाया है। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि रंगों का त्योहार प्रेम से मनाएं। किसी की भावनाओं को आहत न करें।
[ad_2]
Source link