[ad_1]
फालैन में डोल नगाड़े के साथ चलते ग्रामीण। संवाद
– फोटो : KOSI
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में प्रह्लाद नगरी फालैन में रविवार को पंडा मेला का आगाज होलिका पूजन के साथ हो गया। आसपास के गांवों से आए हुरियारों ने समाज गायन के साथ सात गांवों के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से होलिका की पूजा की और होली खेलने के लिए गांव की गलियों में उतर गए।
रंग-अबीर और गुलाल से की बरसात से पूरा गांव सराबोर हो गया। होलिका से निकलने के लिए तप में तल्लीन मोनू पंडा भी दीपक की लौ के शीतल आभास की प्रतीक्षा में पूजा में जुटा रहा। फालैन में जैसे-जैसे शाम ढली श्रद्धालुओं एवं हुरियारों की टोलियां वहां पहुंचती रहीं। तीन बजे अबीर-गुलाल की बरसात के बीच हुरियारों ने ढोल-नगाड़ों के साथ समाज गायन कर प्रह्लाद कुंड पर होलिका की पूजा की ओर प्रह्लाद मंदिर में दर्शन किए।
उधर, धधकती होलिका में पंडा की अग्नि परीक्षा के लिए सजे गांव फालैन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा। ढप ढोल पर तान के बीच बरसते अबीर-गुलाल ने आसमान को सतरंगी बना दिया। गांव में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मंदिर में मोनू पंडा सोमवार की तड़के करीब चार बजे होलिका में प्रवेश की लग्न का इंतजार करते हुए पूजा में तल्लीन नजर आए। मंदिर के सामने बनी चौपाल पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, नरदेव चौधरी, मनोज फौजदार, होती चौधरी, राजवीर सिंह, कर्मवीर चौधरी, दिव्यांश चौधरी, तरूण सेठ आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link