[ad_1]
राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में होली की धूम है। रंगभरी एकादशी से आज रंगों की होली की शुरूआत होगी। ऐसे में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कहीं जाने वाली और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी पीछे नहीं रही हैं। वह भी होली खेलने के लिए तीर्थ नगरी वृंदावन के ठाकुर राधा रमण लाल मंदिर पहुंचीं। यहां पहुंच कर उन्होंने ठाकुर राधा रमण लाल के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।
हेमा मालिनी ने अपना भजन एल्बम लॉन्च किया है। राधारमण मंदिर पहुंचकर हेमा मालिनी ने एल्बम की पहली सीडी भगवान के चरणों में अर्पित की। उन्होंने श्याम रंग में मैं तो रंग गई…. और रंग छूटा… जैसे भजन गाए। उनके भजन सुनकर मंदिर में मौजूद भक्त झूम उठे। इस दौरान हेमा मालिनी भी होली की मस्ती में डूबी नजर आईं। मंदिर में प्रसाद रूपी गुलाल को अपने ऊपर डाला। इस दौरान फैंस उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए आतुर नजर आए।
हेमा मालिनी ने कहा कि इस भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा और विवेक प्रकाश ने म्यूजिक दिया है। हेमा मालिनी ने बताया कि वह अब तक करीब 15 भजन गा चुकी हैं। इस दौरान मंदिर में अनूप शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link