[ad_1]
केंद्रीय राज्यमंत्री के विरोध में लगाए होर्डिंग, पुलिस ने हटवाए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के खंदौली में नाऊ की सराय में युवती के खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मुकदमे में नामजद मुख्य आरोपी को जेल भेजा था। केंद्रीय राज्यमंत्री के कड़े रुख के बाद एसओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करके क्षत्रिय समाज के 36 लोगों को पाबंद कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में क्षत्रिय समाज ने केंद्रीय राज्यमंत्री के विरोध में होर्डिंग लगवा दिए। 10 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया। पुलिस अफसरों ने शनिवार को समाज के लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद महापंचायत स्थगित कर दी गई।
कस्बे में पिछड़े वर्ग की एक युवती ने छेड़खानी से तंग आकर 17 मार्च को खुदकुशी कर ली थी। मृतका के परिजन ने पड़ोसी युवक व परिवार के अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कलुआ नामक आरोपी को जेल भेजा था। पुलिस की लचर कार्रवाई पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के कड़े रुख के बाद एसओ सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे। इसके बाद से ही क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने 10 मार्च को महापंचायत का ऐलान किया। साथ ही मंत्री के विरोध में होर्डिंग्स भी पूरे इलाके में लगवा दिए।
उधर, पुलिस ने बिना इजाजत महापंचयात करने पर समाज के 36 लोगों को पाबंद कर दिया। इसी मुद्दे पर शनिवार को कस्बे के एक मैरिज होम में संघ के पूर्व विभाग प्रचारक भवेंद्र शर्मा ने क्षत्रिय समाज के साथ बैठक की। इसमें बीच का रास्ता निकालने की रणनीति तय हुई। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, एसीपी सुकन्या शर्मा पहुंचीं। बैठक में समाज के लोगों ने पुलिस अफसरों के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद महापंचायत को स्थगित करने की घोषणा की। सीताराम परमार, मनोज, नेत्रपाल सिंह, राजेश पंडित, नरेंद्र सिकरवार, हरेंद्र सिकरवार,भारतीय किसान यूनियन के भानू के जिलाध्यक्ष मोहन सिसौदिया, भरत सिकरवार आदि मौजूद थे। संचालन कपूर चंद्र सिकरवार ने किया।
ये मांगें रखीं
– समाज के लोगों का कहना है कि केंद्रीय राज्यमंत्री के दवाब में पुुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है।
– क्षत्रिय समाज के ही एसओ सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं, जिन्हें बहाल किया जाए।
– पुलिस ने बुजुर्ग और बच्चों को भी पाबंद किया है। पाबंदी की कार्रवाई की समीक्षा हो।
– युवती ने जिस रस्सी से लटककर जान दी, उसे जला दिया। दूसरी रस्सी पुलिस को दी गई। मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
– इस मामले में दर्ज मुकदमे में निर्दोष लोगों को नामजद किया गया है। जांच के बाद मुकदमे से उनके नाम निकाले जाएं।
जारी रहेगा मंत्री का विरोध
बैठक के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने हमारी मांगों को मान लिया है। महापंचायत स्थगित की गई है, लेकिन मंत्री का विरोध जारी रहेगा। वह इसके लिए जल्द ही दूसरी बैठक करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री के विरोध में लगाए होर्डिंग, पुलिस ने हटवाए
क्षत्रिय समाज के लोगों ने खंदौली, एत्मादपुर और बरहन चौराहे पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के विरोध में होर्डिंग्स लगवा दिए। इनमें लिखा कि योगी-मोदी तुमसे बैर नहीं….। पड़ाव पुलिस चौकी पर ही एक होर्डिंग लगा दिया गया। शनिवार को पुलिस ने आनन फानन में होर्डिंग्स हटवाए।
[ad_2]
Source link