[ad_1]
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र में पुलिस पर हमले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल फजल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और एसओजी टीम ने उसका घेराबंदी की। पुलिस से घिरता देख हिस्ट्रीशीटर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में हिस्ट्रीशीटर का उपचार भी कराया गया।
एका पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मुस्तफाबाद से खेड़िया की तरफ जा रहा है। नगला गजू से पहले रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर फायर कर दिया। इसके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा एक तमंचे में मिस कारतूस बरामद किया गया है। एका थाना अध्यक्ष के साथ एसओजी एवं सर्विलांस प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले दो आरोपी वसीम और पिंटोली को 1 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। क्षेत्राधिकार जसराना श्यामजीत प्रमिला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी गोकश हैं। एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर हमला करने का आरोपी है।
[ad_2]
Source link