[ad_1]
ख़बर सुनें
मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र का गांव चितायन शुक्रवार सुबह हुई फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है। गांव में एक किसान ने हिस्ट्रीशीटर को खेत ट्रैक्टर निकालने से मना कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने किसान को गोली मार दी। घटना के बाद एकजुट हुए ग्रामीणों ने आरोपी व उसके एक साथी को तमंचा और कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। घायल किसान को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस पूरी घटना का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के चितायन निवासी अनूप दुबे शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे खेत पर धान निकलवा रहे थे, तभी नगला वनखंडी निवासी सुशील उर्फ रामू ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर आ गया। अनूप ने खेत से ट्रैक्टर न निकालने को कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद रामू का साढू हिस्ट्रीशीटर विपिन पांडेय, धर्मेंद्र बाथम निवासी कमलपुर व अन्य साथियों के साथ वहां आ पहुंचा। वह अनूप से गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगा। उसने तमंचा से कई राउंड फायर किए।
[ad_2]
Source link