[ad_1]
लोहामंडी थाना
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के थाना लोहामंडी में दर्ज मुकदमे का आरोपी हिस्ट्रीशीटर अली शेर चार महीने से फरार चल रहा था। पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले नाराजगी जाहिर की, बाद में दरोगा को निलंबित कर दिया। इसके पांच मिनट बाद ही पुलिस ने एक्शन लिया। आरोपी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया।
मामले में ताज अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा कि 15 मई को भतीजा सद्दाम अपनी गाड़ी निकालकर बाजार जा रहा था। तभी मोहल्ले का औरंगजेब गाड़ी के सामने आ गया। दोनों में कहासुनी हो गई। उसके पक्ष में अलीशेर, लाला और जमशेद आदि भी आ गए। वह हाथों में लाठी और तलवार लेकर आए। उनकी मारपीट से सद्दाम और शकील को चोट लगी। उन्होंने घर में घुसकर हमला बोला। पुलिस ने बलवा, गालीगलौज और जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया।
हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 25 से अधिक मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अलीशेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पीड़ित ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की। बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। चौकी प्रभारी की मिलीभगत के आरोप लगाए।
[ad_2]
Source link