[ad_1]
ख़बर सुनें
सोरोंजी। प्रदेश सरकार ने प्राचीन तीर्थ नगरी को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल का दर्जा दिया है। वहीं तीर्थनगरी सोरोंजी के सभी 25 वार्डो को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया था। पालिका प्रशासन ने पालिका क्षेत्र में अंडा मीट बिक्री न करने का आदेश जारी किया गया, बावजूद इसके बाद अंडा, मीट, मछली की बिक्री होने पर बंद कराए जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा और भायुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ता ठंडी सड़क स्थित होटल संचालक को मीट बिक्री करते पाया। बजरंग दल के नगर संयोजक राज वैभव महेरे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक वशिष्ठ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मीट एवं अंडा की बिक्री को रुकवाने को होटल संचालकों के पास पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने वहां आक्रोश जताया और फिर ऐसा न करने की चेतावनी दी। इस दौरान ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद पांडेय, प्रशांत तिवारी, अतुल निर्भय, दिवाकर निर्भय, जयप्रकाश महेरे, मोहन निर्भय, गौरी शंकर महेरे, राजा उपाध्याय, प्रिंश पाराशर आदि रहे। डीएम हर्षिता माथुर ने आश्वासन दिया कि तीर्थंनगरी में शराब मीट की बिक्री नहीं होगी। इनकी दुकानें शीघ्र तीर्थंनगरी की सीमा के बाहर लगेंगी।
सोरोंजी। प्रदेश सरकार ने प्राचीन तीर्थ नगरी को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल का दर्जा दिया है। वहीं तीर्थनगरी सोरोंजी के सभी 25 वार्डो को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित किया था। पालिका प्रशासन ने पालिका क्षेत्र में अंडा मीट बिक्री न करने का आदेश जारी किया गया, बावजूद इसके बाद अंडा, मीट, मछली की बिक्री होने पर बंद कराए जाने के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा और भायुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ता ठंडी सड़क स्थित होटल संचालक को मीट बिक्री करते पाया। बजरंग दल के नगर संयोजक राज वैभव महेरे, भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक वशिष्ठ के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता मीट एवं अंडा की बिक्री को रुकवाने को होटल संचालकों के पास पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने वहां आक्रोश जताया और फिर ऐसा न करने की चेतावनी दी। इस दौरान ब्राह्मण कल्याण सभा के अध्यक्ष शरद पांडेय, प्रशांत तिवारी, अतुल निर्भय, दिवाकर निर्भय, जयप्रकाश महेरे, मोहन निर्भय, गौरी शंकर महेरे, राजा उपाध्याय, प्रिंश पाराशर आदि रहे। डीएम हर्षिता माथुर ने आश्वासन दिया कि तीर्थंनगरी में शराब मीट की बिक्री नहीं होगी। इनकी दुकानें शीघ्र तीर्थंनगरी की सीमा के बाहर लगेंगी।
[ad_2]
Source link