[ad_1]
दवाइयां (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : Demo Pic.
ख़बर सुनें
विस्तार
नकली दवाओं का काला कारोबार करने वाला मोहित बंसल अलीगढ़ में भी नकली दवाएं बेचता था। इसका वहां गोदाम होने की भी आशंका है। जांच करने के लिए हिमाचल पुलिस और औषधि विभाग की टीम उसे लेकर अलीगढ़ पहुंची है। सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन ने बताया कि मोहित बंसल फर्जी फर्म से कालाबाजारी करता था। इसके कई जिलों में रैकेट हैं।
मिली थी ये जानकारी
आगरा स्थित अपने मेडिकल स्टोर एमएफ फार्मा से नकली दवाएं खपाता था। बुधवार को आगरा में जांच के दौरान हिमाचल प्रदेश की पुलिस और औषधि विभाग को इसके अलीगढ़ में भी रैकेट की जानकारी मिली थी। टीम मोहित को लेकर अलीगढ़ पहुंची है। टीम ने दवाएं बेचने और खरीदने वाले मेडिकल स्टोर की जांच कर बिल जुटाए हैं। इसके अवैध गोदाम होने की भी आशंका है। हालांकि अभी आगरा में भी इसकी जांच पूरी नहीं हुई है। दोबारा रिमांड पर लेने के बाद आगरा में दूसरे चरण की जांच होगी। अभी मोहित बार-बार बयान बदल रहा है।
ये भी पढ़ें – Agra: दस करोड़ रुपये से संवरेगी कमला नगर मुख्य बाजार मार्ग की सूरत, सीएम योगी ने दी सौगात
नमूने फेल होने पर आगरा में भी होगा मुकदमा
मोहित बंसल के फुव्वारा स्थित एमएफ फार्मा में बीती 25 तारीख को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने छापा मारा था। यहां 10 घंटे रिकॉर्ड खंगालने के बाद नौ दवाओं के 19 नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि रिपोर्ट में नमूने फेल होने पर आगरा में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link