[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के टेढ़ी बगिया से जलेसर होते हुए नौखास तक 685 करोड़ रुपये से हाईवे बनाया जाएगा। 51.60 किमी. तक सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। अभी यह सड़क 5.50 मीटर चौड़ी है। दो लेन की सड़क निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। अलगे 6 महीने में काम शुरू होने की संभावना है।
इस बारे में बृहस्पतिवार को एनएचएआई ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को अवगत कराया है। प्रति किलोमीटर सड़क निर्माण पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जो कार्यदायी संस्था हाईवे का निर्माण करेगी उसे अगले 5 साल तक इसका रखरखाव भी करना होगा।
इस बारे में तकनीकी स्वीकृति के संबंध में पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव भेजा था। इसके तहत टेढ़ी बगिया से नौखास 51.60 किमी. तक हाईवे अपग्रेड होगा। कार्य की हर 3 महीने बाद समीक्षा होगी। टेढ़ी बगिया से जलेसर तक सड़क को पिछले दिनों ही एनएचआईए ने हाईवे का दर्जा दिया था। इसका हाईवे नंबर 321 जी है। नौखास स्थित जंक्शन पर एनएच-509 है। इस सड़क के निर्माण से दोनों हाईवे एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे।
10 लाख लोगों को होगा फायदा
एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने बताया कि पहले यह रोड महज 15 फुट चौड़ी थी। यह 30 फुट से अधिक चौड़ी हो जाएगी। टेढ़ी बगिया से जलेसर तक 10 लाख लोगों की आबादी को फायदा होगा। लोगों को चलने के बेहतर सड़क मिलेगी। आवागमन बेहतर होने से विकास के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि इस हाईवे के लिए लंबे समय से प्रयत्नशील थे।
[ad_2]
Source link