[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 13 Jun 2023 07:36:24 (IST)
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर, रजिस्टार कार्यालय के बाहर ढाई घंटे बीयूएमएस स्टूडेंट्स का हाई बोल्टेज ड्रामा चला. स्टूडेंट्स ने अधिकारियों के कार्यालयों को बाहर से बंद कर दिया. रिजल्ट जारी करने की मांग करने लगे.
आगरा(ब्यूरो)। स्टूडेंट्स का उग्र रूप देख कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय छोड़कर भाग निकले, ऐसे में स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान न हो सका।
कॉपियां हाथ में लेकर पहुंचे स्टूडेंट्स
बीएएमएस 2017-18 का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बीएएमएस की छात्रा अंकिता ने बताया कि पांच साल में भी यूनिवर्सिटी उनका रिजल्ट घोषित कर सकी है। वहीं एक पेपर में सभी स्टूडेंट्स को फेल किया गया है, कहीं 2 नंबर के प्रश्न पर सात नंबर दिए गए हैं। कुछ स्टूडेंट्स की कॉपियों को ही चेक नहीं किया गया है। इस समस्या को लेकर छात्र सोमवार को यूनिवर्सिटी कार्यालय पहुंचे जहां कर्मचारी और अधिकारी नदारद नजर आए।
यूनिवर्सिटी कार्यालय पर रहा स्टूडेंट्स का कब्जा
एफएच मेडिकल कॉलेज बीएएसएम के स्टूडेंट्स अपनी समस्या समाधान को लेकर यूनिवर्सिटी कार्यालय पहुंचे, जहां एग्जाम कंट्रोलर डॉ। ओम प्रकाश और रजिस्टार विनोद कुमार कार्यालय से निकल गए। इसके बाद छात्रों का उग्र रूप देख कर्मचारी भी अपने कार्यालयों से बाहर नजर आए। आक्रोशित छात्रों ने उनके कार्यालयों को बाहर से बंद कर दिया और बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया तो छात्रों ने चैनल को बंद कर दिया।
4 हजार स्टूडेंट्स का अटला है रिजल्ट
मेडिकल कॉलेज बीएएमएस के स्टूडेंट्स ने रिजल्ट में उम्मीद से अधिक नंबर को देखते हुए एक साल पहले चैलेंज रेगुलेशन फॉर्म भरा था, छात्रों का आरोप है कि इसका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, इस संबंध में एग्जाम कंट्रोलर डॉ। ओम प्रकाश जनवरी में छात्रों को चैलेंज रेगुलेशन का रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन उनका रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लेकिन उनकी वहां सुनने वाला कोई नहीं था।
यूनिवर्सिटी में पिछले एक साल से ये मामला पेंडिंग पड़ा है लेकिन अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई स्पष्ट बात अधिकारियों की ओर से नहीं की गई है।
अभय कुमार, बीएएमएस स्टूडेंट्स
चैलेंज रेगुलेशन का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है, पिछले छह महीने से आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आशिष कुमार, बीएएमएस स्टूडेंट्स
बीएएमएस का रिजल्ट जारी करने को लेकर कमेटी का गठन करने और जांच करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हैं।
फिरोज, स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स आवेदन लेकर आए थे, उनको जमा किया गया है, सोमवार को यूनिवर्सिटी में कोई हंगामा नहीं हुआ है। छात्र समस्या लेकर आए थे उसका निस्तारण किया गया है।
डॉ। ओम प्रकाश, एग्जाम कंट्रोलर
[ad_2]
Source link