[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 12 Feb 2023 07:05:50 (IST)
पुलिस ने करीब 17.50 लाख रुपए का अवैध गांजा पकड़ा है. गैस टैंकर समेत 2 तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छत्तीसगढ़ से गैस टैंकर के अंदर गांजा छिपाकर ला रहे थे. किरावली पुलिस शनिवार को कोरई टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक सूचना पर पुलिस ने गैस टैंकर वाहन से भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं.
आगरा(ब्यूरो)। पुलिस को सूचना मिली की गैस टैंकर में गांजा सप्लाई को लाया जा रहा है, जो सैंया साइड से दक्षिणी बाईपास होकर मथुरा जा रहे हैं। पुलिस तत्काल बताए स्थान पर पहुंच गई। बैरियर लगाकर सघन चेकिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद एक टैंकर वाहन आता दिखा लेकिन पुलिस चेकिंग देखकर आरोपियों ने भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गैस टैंकर में छुपाया था गांजा
आरोपियों के कब्जे से 237 किलोग्राम अवैध गांजा, एक गैस टैंकर वाहन बरामद हुआ है। थाना किरावली पर केस नंबर 27, 23 धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने गैस टैंकर और गांजा जब्त किया है। पुलिस द्वारा गांजे की कीमत 17. 5 लाख से अधिक आंकी गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इस गांजे की खेप को कहां सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने प्लास्टिक के बारे में गांजा पैक कर टैंकर के भीतर लटकाया था। जिससे कि सी को इसकी भनक तक न लगे।
7 गुना रेट में खफा देते थे गांजा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे खाली गैस टैंकर के अन्दर गांजा लेकर जा रहे थे। यह माल वे छत्तीसगढ़ के पास से 1 हजार रुपए किलोग्राम के हिसाब से खरीदते हैं। 7 हजार रुपए किलोग्राम के हिसाब से आगरा, मथुरा आदि जगहों पर बेच देते हैं। मध्य प्रदेश से गैस भरवाकर रायपुर छत्तीसगढ़ लेकर जाते हैं। उधर से गैस खाली कराकर गैस टैंकर में गांजा भरकर ले आते हैं। पकड़े गए आरोपी उधम सिंह धाकड़ पुत्र लक्ष्मीनारायण और दीवान सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम वरसत थाना जामनेर, जिला गुना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम में किरावली थाना प्रभारी उपेन्द्र श्रीवास्तव, एसआई सचिन कुमार, एसआई मोहित शर्मा, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, रमन यादव, पुष्पेन्द्र, विपिन तोमर, रोहित राजपूत, किशोर सिंह, आकाश पाण्डेय, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।
2022 में आगरा में हुई कुछ बड़ी कार्रवाई
-8 जनवरी, सैंया थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद 10 लोग गिरफ्तार हुए, इनमें दो को पैर में गोली लगी और कार, ट्रक समेत 800 किलो गांजा बरामद
-6 फरवरी, आगरा एनएच-19 पर ट्रक में खाली बोतलों के नीचे छिपाकर आगरा लाए करीब ढाई करोड़ रुपए के 805 किलो गांजे के साथ चार लोग गिरफ्तार
-17 फरवरी, को आरपीएफ ने विशाखापट्टनम से ट्रॉली बैग में 60 किलो गांजा लेकर जा रही तीन महिलाएं और एक पुरुष को आगरा कैंट स्टेशन से गिरफ्तार
-3 मार्च, ग्वालियर के छतरपुर में 888 किलो गांजा ट्रक में केलों के नीेच छुपाकर आगरा लाते समय तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
-अगले ही दिन 4 मार्च को आगरा के थाना हरीपर्वत में ट्रक को गाइड कर रहे चार लोगों की लग्जरी कार से सैंपल का 28 किलो गांजा ले जाते समय गिरफ्तार
-4 अप्रैल को थाना सदर में 20 किलों गांजे के साथ दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-8 अप्रैल को थाना बाह के जरार क्षेत्र में एसटीएफ और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन लोगों के साथ ट्रक में तीन करोड़ रुपए का 1200 किलो गांजा बरामद
[ad_2]
Source link