[ad_1]
एक दिन पूर्व मंगलवार को बारिश के चलते स्थगित हुए महारास की प्रस्तुति सांसद हेमा मालिनी ने बुधवार को दी। रात करीब सवा सात बजे जैसे ही महारास प्रारंभ हुआ, गीत संगीत की स्वर लहरियों में जवाहर बाग गूंज उठा।
हर किसी की नजर महारास पर टिक गईं। प्रस्तुति जैसे-जैसे आगे बढ़ी, दर्शक भाव-विभोर होकर उसमें खोते चले गए। जवाहर बाग में बिखरी इस अदभुत छटा दर्शकों के दिलो दिमाग पर उतरती गई।
भगवान श्रीकृष्ण के इस अद्भुत महारास की प्रस्तुति देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। महारास की प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने तालियों बजाकर और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाते हुए उत्साहवर्धन किया।
राधा स्वरूप में सजीं हेमा मालिनी के साथ मंच पर थिरकते कलाकारों ने सबका मनमोह लिया। जब तब महारास का कार्यक्रम चला, कोई अपनी कुर्सी से उठा नहीं।
[ad_2]
Source link