[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 01 Apr 2023 07:22:02 (IST)
दिल्ली-आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे, ग्वालियर हाईवे, न्यू दक्षिणी बाईपास सहित अन्य पर शुक्रवार रात 12 बजे टोल की दरों में बढ़ोत्तरी हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) आगरा खंड के एक अधिकारी ने बताया कि टोल की दरों में पांच से 10 रुपए प्रति वाहन के हिसाब से बढ़ोत्तरी हुई है.
आगरा(ब्यूरो)। इसमें कार, जीप, बस और भारी वाहन शामिल हैं। आगरा परिक्षेत्र में स्थित टोल्स से रोजाना गुजरने वाले लाखों वाहन इस बढ़ोत्तरी की चपेट में आ रहे हैं।
देने होंगे 25 रुपए अधिक
आगरा-मथुरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी टोल टैक्स 5 से 6 फीसदी महंगा हुआ है। इस हाईवे पर फरह के पास महुअन और कोसीकलां-हरियाणा बॉर्डर पर होडल में टोल प्लाजा है। यहां से रोजाना करीब 60 हजार वाहनों को अब ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। महुअन टोल पर अब कार वालों को 95 की जगह 100 रुपए चुकाने होंगे। जबकि हल्के व्यवसायिक वाहनों को 10 रुपए ज्यादा देने होंगे। वहीं ट्रक और बस के 15 रुपए और भारी वाहनों के लिए 25 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसी तरह टूंडला टोल प्लाजा, जाजऊ टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी को प्रभावी किया गया है। आगरा परिक्षेत्र में टोल प्लाजा पर बढोत्तरी कुछ इस प्रकार है
टोल टैक्स नीति में सरकार की हटधर्मिता दिखती है। ट्रांसपोर्ट ट्रेड की पहले से ही अनदेखी हो रही है। व्यापारी डीजल के बढ़ते दाम के बाद टोल रेटों की मार झेलेंगे।
– वीरेंद्र गुप्ता, सह प्रवक्ता, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस
पहले से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है। इससे सफर करना महंगा हुआ है। अब टोल बढऩे से और ज्यादा सफर महंगा हो जाएगा।
– मनोज, पब्लिक
अब हर चीज पर दाम बढऩे लगे हैैं। टोल पर भी दाम बढ़ा दिए गए हैैं। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। सुना है रोडवेज भी किराया बढ़ा देगा।
– शशांक, पब्लिक
अन्य बदलाव
इस रेल खंड में नहीं होगा ट्रेनों का संचालन
आगरा : मोहारी-तांतपुर और धौलपुर-सर मथुरा रेल खंड पर शनिवार से ट्रेनें नहीं चलेंगी। 746.83 करोड़ रुपए से रेल लाइन को ब्राड गेज में परिवर्तित किया जाएगा। यह कार्य तीन साल में पूरा होगा।
बैनामा की तैयारी
जिला प्रशासन शनिवार से तहसील सदर में रक्षा औद्योगिक गलियारा की भूमि के बैनामा की शुरुआत करने जा रहा है। शुक्रवार को 50 बैनामों को तैयार किया गया। तहसीलदार सदर रजनीश कुमार ने बताया कि बिझामई गांव में 41 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है।
[ad_2]
Source link