[ad_1]
हार्ट अटैक (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
सर्दियां शुरू होते ही दिल के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में दिल के मरीजों को दिल से अपना ख्याल रखने की जरूरत है। मौसम सर्द होने से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में जिले में सात मरीजों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो चुकी है।
जिला अस्पताल में कार्यरत चेस्ट फिजीशियन डॉ. धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि सर्दियों में रक्तचाप बढ़ने के कारण हृदय के मरीजों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। सर्दी के मौसम में हृदय के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। उनका कहना है कि हृदय के मरीजों की जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से पड़ रही सर्दी के बीच संख्या बढ़ी है। सात मरीजों की मौत हुई है। औसतन 30 से 40 मरीज प्रतिदिन हृदय रोग के जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं। सर्दियों में हृदय के मरीजों को विशेष बचाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल के मरीजों के लिए सबसे उचित उपचार जागरूक होकर सावधानी बरतना ही है।
जिला अस्पताल में सात साल से नहीं है विशेषज्ञ
जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती पिछले सात साल से नहीं है। हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को इमर्जेंसी से ही मिनी पीजीआई सैफई तथा आगरा के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में कई मरीज आगरा और सैफई पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।
ये भी पढ़ें – Firozabad Murder: एक साल पत्नी की तरह रही प्रेमिका, फिर खेला ऐसा खूनी खेल, मंजर देख सन्न रह गए लोग
रखें विशेष ख्याल
– सर्दी से बचाव रखें।
– चिकनाई युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से बचें।
– नमक का प्रयोग भोजन में कम से कम करें।
– अल्कोहल न लें।
– हल्का व्यायाम घर पर ही करें।
– अधिक सर्दी में टहलनेे न जाएं।
– यात्रा पर जाने से बचाव करें।
– भारी काम न करें।
ये बोले सीएमएस
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मदनलाल सीएमएस ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ के लिए कई बार विभाग व शासन को पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अभी तक हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हुई है। इससे वास्तव में मरीजों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। –
[ad_2]
Source link