[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान की 13.37 एकड़ जमीन को लेकर चल रहे तीन मामलों में बार एसोसिएशन द्वारा शोकावकाश घोषित कर दिए जाने के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के मामले में अदालत ने 30 सितंबर तथा अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी और ठाकुर केशवदेव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री के केस में 17 अक्तूबर की तारीख दी है।
हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता के केस की सुनवाई एडीजे सप्तम संजय चौधरी की अदालत में चल रही थी, जिसमें विगत सुनवाई को श्रीकृष्ण जन्मस्थान अदालत में हाजिर हुआ था। अन्य पक्षकारों को भी नोटिस दिए जाने संबंधी मांग की थी।
अब इन तारीखों पर होगी सुनवाई
पक्षकार अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अब उनके केस में 30 सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं, ठाकुर केशवदेव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री तथा अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी के केस की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में होनी थी। अधिवक्ता दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि ठाकुर केशवदेव मंदिर के सेवायत पवन शास्त्री तथा अखिल भारत हिंदू महासभा के केस में 17 अक्तूबर को सुनवाई होगी।
[ad_2]
Source link