[ad_1]
तेज धूप से बचने के लिए गमछे का सहारा लेकर चलते युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में तेज धूप लोगों की त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। मेडिकल कॉलेज में बुखार, डायरिया से ज्यादा त्वचा रोगी इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। तेज धूप से त्वचा की ऊपरी परत जल रही है। जलन, खुजली से बुरा हाल है। सफेद, लाल चकत्ते के साथ लोगों को सोरायसिस की भी परेशानी है। बीते दो दिन में चर्म रोग विभाग में 779 मरीज पहुंचे हैं। जबकि, मेडिसन विभाग में 766 मरीज पहुंचे हैं। इनमें बुखार, डायरिया, पेट दर्द के 360 मरीज ही इलाज करा रहे हैं।
ओपीडी में पहुंचे 380 से ज्यादा मरीज
मेडिकल कॉलेज में 1500 के पार हर रोज ओपीडी हो रही है। अस्पतालों में त्वचा रोग की ओपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नमन कुमार ने बताया कि तेज धूप पड़ी है तो त्वचा रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। त्वचा रोग की ओपीडी में करीब 380 से जज्यादा मरीज आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा सन बर्न के रहे।
[ad_2]
Source link