[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के कस्बा पिनाहट में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की। इस दौरान अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. पीयूष जैन ने एक झोलाछाप के क्लीनिक को सीज कर दिया।
पिनाहट कस्बा क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं, जहां ग्रामीण लोगों से क्लिनिकों पर दवा के नाम पर झोलाछाप जमकर उगाई कर चांदी काट रहे हैं। झोला छापों के इलाज से कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया।
शनिवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष जैन ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ कस्बा पिनाहट पहुंचे। इस दौरान कई झोलाछापों ने शटर डाल दिए और मौके से फरार हो गए। वहीं कस्बा के राजाखेड़ा मार्ग स्थित दाऊजी क्लीनिक पर स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम ने अंदर जांच की तो मरीजों का इलाज चलता हुआ मिला। क्लीनिक से मरीज शकुंतला देवी पति श्रीनिवास एवं भानु सिंह पुत्र सुरेश सिंह को सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। मौके से नशीले पदार्थ की दवाएं, इंजेक्शन, बोतल, सैंपल की दवाएं, जेनेरिक दवाएं मिलीं, जिन्हें टीम द्वारा जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसी संदर्भ में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि काफी दिनों से झोलाछाप बिना डिग्री हासिल किए अवैध क्लीनिक चला रहे थे। गुप्त शिकायत पर पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस दिया गया। मगर झोलाछाप ने उसे नजरअंदाज कर दिया। छापेमारी कर क्लीनिक को सीलकर तीन दिन में संबंधित कागजात स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में उपलब्ध कराने को आदेश दिए हैं। प्रस्तुत नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link