[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को अस्पतालों में सर्वे करने के साथ कार्रवाई भी की। देवरी रोड स्थित नारायण हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित पाया गया। अस्पताल में एक मरीज भर्ती था। मरीज को शिफ्ट करके अस्पताल को सील कर दिया गया। वहीं, पांच अस्पतालों को कमियां या अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि देवरी रोड स्थित अनीता हॉस्पिटल की ओर से पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है। अभी तक पंजीकरण मिला नहीं है। बावजूद इसके अस्पताल में मरीजों का उपचार शुरू कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चार मरीज भर्ती मिले, उनको दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। देवरी रोड पर स्थित शास्त्री हॉस्पिटल को भी संचालित किया जा रहा था, हालांकि कोई मरीज नहीं मिला। दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। बिना पंजीकरण के मरीज भर्ती न करने के निर्देश दिए गए।
[ad_2]
Source link