[ad_1]
मेडिकल स्टोर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के शमसाबाद और पिनाहट में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शनिवार को अस्पतालों का निरीक्षण किया। झोलाछापों के यहां भी छापे मारे। शमसाबाद में टीम ने तीन हॉस्पिटलों की जांच की गई। एक झोलाछाप स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापे की सूचना पाकर दुकान बंद कर भाग गया। वहीं, कई अस्पतालों में कमियां पाई गईं। टीमों ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को रिपोर्ट भेजी है।
सीएमओ कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट
शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक डॉ. उपेंद्र सिंह ने बताया है कि शकुंतला हॉस्पिटल में मेडिकल वेस्ट का निस्तारण ठीक तरह से नहीं किया जा रहा था। ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में वेंटिलेटर और रैंप की व्यवस्था नहीं थी। सीएचसी पिनाहट के प्रभारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि टीम ने गांव बरपुरा में 3, स्याहीपुरा के 4 निजी अस्पतालों की जांच की। अस्पतालों में कमियां पाई गई हैं। रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर हमला: शुभम से माता-पिता ने की फोन पर बात, जाना हाल
अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा
फतेहपुर सीकरी कस्बे के ग्वालियर दरवाजा के बाहर संचालित हड्डी रोग के अपंजीकृत अस्पताल के संचालक डॉ. इंडौनिया व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अभिषेक परिहार ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी थी, जिसमें लिखा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पंजीकृत न होने पर सील किया था। इसके बाद संचालक अन्य साथियों के साथ सीएचसी पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों से अभद्रता की और धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें – Taj Mahal: मोहलत खत्म होने में अब बचा है कुछ ही समय, मुख्य सचिव से दर्द बयां करेंगे ताजगंज के लोग
[ad_2]
Source link