[ad_1]
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में दिवाली पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। पटाखों आदि से जलने या अन्य दुर्घटना पर मरीजों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले स्तर पर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर भी इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के दिन की तैयारियां करने के लिए सीएचसी प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इमरजेंसी ड्यूटी का रोस्टर बनाकर संबंधित स्टाफ को उपलब्ध कराने के साथ उसकी एक प्रति सीएमओ कार्यालय में भी मांगी गई। सभी जरूरी दवाएं, खासतौर पर जलने और दुर्घटना के मरीजों से संबंधित दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रसव की सेवाएं भी सुचारु रखने के लिए कहा है।
सीएचसी के सभी कर्मचारियों को अपना मोबाइल नंबर हर समय ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। मरीजों को रेफर करने से पहले उनके संबंध में जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने के साथ यह भी कहा गया है कि जरूरी होने पर ही मरीजों को रेफर किया जाए। संभव हो तो सीएचसी पर ही उपचार किया जाए।
27 तक कोई अवकाश नहीं
सीएमओ का कहना है कि रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) व एंबुलेंस की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी। चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ को 27 अक्तूबर तक कोई अवकाश नहीं दिया जाएगा।
जिला अस्पताल में व्यवस्था
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने बताया कि दिवाली को देखते हुए अस्पताल में पूरी तैयारियां की गई हैं। सर्जरी, त्वचा, मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी और हड्डी रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई है। जिससे मरीज पहुंचने पर उन्हें तत्काल इलाज मिल सके।
[ad_2]
Source link