[ad_1]
नूंह की घटना पर फिरोजाबाद में प्रदर्शन करते हिंदूवादी नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के मेवात, नूंह क्षेत्र में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। घटना के विरोध में इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की। कई संगठनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
विहिप के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, रमाकांत पचौरी के नेतृत्व में विहिप एवं बजरंग दल के संयोजक नितिन चौहान, दिनेश भारद्वाज के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने डीएवी इंटर कालेज के पास से नूंह की घटना के विरोध में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल हिंदूवादी नेता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- UP: पूजा के लिए तांत्रिक ने घर बुलाया…किया ऐसा हाल कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा बेटा; खतरे में मां की जान
[ad_2]
Source link