[ad_1]
नौशाद करहल के मोहल्ला फकीरान का रहने वाला है। खुद को हनुमान जी का भक्त बताता है। उसका कहना है कि वह मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू धर्म में आस्था रखता है। वह हिंदू धर्म के अनुसार देवी-देवताओं की पूजा भी करता है।
नौशाद कस्बे के ही बजरंगबली मोटा मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है। उसकी पत्नी भी पूजा करती है। बीते दिनों वह समाज के लोगों पर मारपीट का आरोप भी लगा चुका है। उसका कहना है कि हिंदू धर्म में आस्था के कारण समाज के लोग उसका विरोध करते थे।
नौशाद के अनुसार वह नशे का आदी हो गया था। डॉक्टर से लेकर नीमहकीम को भी दिखाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। किसी ने मोटा मंदिर जाने की सलाह दी। वह वहां गया तो उसकी नशे की आदत छूट गई। उसके जीवन में परिवर्तन आया, इसलिए उसने पत्नी के साथ हनुमान की पूजा शुरू कर दी।
उसका कहना है कि सबका मालिक एक है, भेदभाव सिर्फ मनुष्य करता है। सभी धर्मों के लोगों को मिल-जुलकर रहना चाहिए। बुधवार को नौशाद हिंदू-मुस्लिम को गले मिलाने के लिए टावर पर चढ़ गया। जब हिंदू-मुस्लिम युवक गले मिले तो नीचे उतरा।
[ad_2]
Source link