[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Wed, 03 Jan 2024 23:56:02 (IST)
शहर में शीतलहर जारी है. शिमला-कुल्लू से भी ठंडा दिन ताजनगरी का बीत रहा है. गलन से हाथ-पैर के जमने जैसी स्थिति हो गई है. बुधवार को सूरज ने दिनभर छुट्टी मनाई तो सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकार्ड किया गया. सुबह से रात तक लोग ठिठुरते रहे. गुरुवार को भी घना कोहरे का फोरकास्ट है. कोल्ड डे कंडीशन रहेगी.
आगरा (ब्यूरो)। बुधवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई। दिन गुजरने के साथ लोगों को उम्मीद थी कि कोहरा छंटेगा तो सूरज निकलेगा। लेकिन शहर कोहरे के आगोश में से बाहर नहीं निकल सका। दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। इस सीजन का सबसे कम मैक्सिमम टेम्प्रेचर 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 10 डिग्री कम था। मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट के चलते दिनभर लोग ठिठुरते रहे। गलन के चलते हाथ-पैर सुन्न होने लगे। इससे बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। सर्द हवा के झोंके चुभते हुए नजर आए। गरम कपड़ों में भी सर्दी से राहत नहीं मिली। वहीं रात में टेम्प्रेचर 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अभी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी तक लोगों को सर्दी से अधिक राहत नहीं मिलेगी। पांच जनवरी को मिनिमम टेम्प्रेचर गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि सात जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मिनिमम व मैक्सिमम टेम्प्रेचर में वृद्धि होगी। आठ जनवरी को बादल छाए रहेंगे। वर्षा भी हो सकती है। नौ जनवरी को बादल रहेंगे।
पांचवें नंबर पर रहा आगरा
1. मुजफ्फरनगर 4.3 डिग्री सेल्सियस
2. अलीगढ़ व उरई 5.4 डिग्री सेल्सियस
3. मेरठ 5.6 डिग्री सेल्सियस
4. शाहजहांपुर 5.7 डिग्री सेल्सियस
टेम्प्रेचर की स्थिति
डेट मैक्सिमम टेम्प्रेचर मिनिमम टेम्प्रेचर
1 जनवरी 16.4, 8.2
2 जनवरी 13.1, 5.7
3 जनवरी 12.9, 6.2
आगरा
12.9 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम टेम्प्रेचर
6.2 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेम्प्रेचर
शिमला
14.4 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम टेम्प्रेचर
4.2 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेम्प्रेचर
कुल्लू
19.9 डिग्री सेल्सियस मैक्सिमम टेम्प्रेचर
0.5 डिग्री सेल्सियस मिनिमम टेम्प्रेचर
अब इस तरह रहेगा मौसम
डेट मिनिमम मैक्सिमम फोरकास्ट
4 जनवरी 6 15 घना कोहरा, कोल्ड डे कंडीशन
5 जनवरी 5 18 कोहरा
6 जनवरी 9 20 कोहरा
7 जनवरी 12 21 आसमान साफ रहेगा
8 जनवरी 13 22 बादल छाएंगे, बारिश की संभावना
9 जनवरी 14 18 बादल छाएंगे
[ad_2]
Source link