[ad_1]
होली मिलन समारोह में नृत्य करती विदेशी युवतियां
– फोटो : संवाद
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में एक तरफ कृष्ण भक्ति के साथ होली का उल्लास छाया है। वहीं छटीकरा मार्ग स्थित एक आवासीय अपार्टमेंट में इस पावन धरा पर सनातनी परंपराओं को तार-तार किया गया। होली समारोह के नाम पर अर्धनग्न विदेशी बालाओं को नचाया गया। शबाब के साथ शराब के जाम भी टकराए। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्च भी किया। कुछ ही समय में यह वायरल हो गया। वहीं पुलिस प्रशासन इस कार्यक्रम को लेकर बेखबर है।
ब्रज में होली की परंपराओं का समृद्ध द्वापरयुगीन है। इसे भगवान कृष्ण और राधारानी के लीलाओं से जोड़ कर मनाया जाता है। इसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु वृंदावन में आते हैं। इस बीच छटीकरा स्थित एक आवासीय अपार्टमेंट में होली के त्योहार की तस्वीर बिगाड़ने में कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
[ad_2]
Source link