[ad_1]
धधकती होली की आग से गुजरता साधु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में कोसीकलां के गांव जाव में रविवार को होलिका की धधकती आग से होकर गुट्टा साधु निकल गया। ये दृश्य लोगों ने देखा तो हैरान रह गए। ग्रामीणों ने साधु को गले लगा लिया।
प्राथमिक विद्यालय के पास होली मैदान में होलिका रखी गई। इस दौरान दिन में महिलाओं ने होलिका का पूजन किया। शाम को ग्रामीणों ने ढप, झांझ, मजीरों से साथ रसिया और धमारों गायन किया। साधना में लीन गुट्टा साधु ने अग्नि पूजन किया और शाम करीब 7 बजे किशोरी कुंड में स्नान कर होलिका की धधकती आग से निकल गया। जैसे ही आग की लपटों से गुट्टा साधु निकला तो दूसरी ओर खड़े ग्रामीणों ने साधु को गले लगा लिया।
ग्रामीण धनीराम शर्मा ने बताया कि साधु गुट्टा 10वीं बार धधकते अंगारों के बीच से गुजरे हैं। ग्राम प्रधान राजेश सिंह, धनीराम शर्मा, पप्प्, डाॅ. जीता, जवाहर, रतनलाल, हर्ष, खचेरा प्रधान, गुलाब सिंह, हरदेव, बिजेंद्र सिंह आदि थे।
[ad_2]
Source link