[ad_1]
गुरु रंधावा के सुर में सुर मिलाकर बेरिकेडिंग पर चढ़ थिरके युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताज महोत्सव में पंजाबी गायक गुरु रंधावा को देखने की बेताबी ऐसी कि युवक-युवतियां बेरिकेडिंग पर चढ़ गए। गुरु रंधावा…रंधावा के नाम का शोर और पुलिस से भीड़ संभाले नहीं संभल रही थी। जैसे ही गुरु रंधावा ने ‘लगदी लाहौर दी…’ गाना शुरू किया तो युवाओं का शोर और बढ़ गया। हर कोई उनके सुर में सुर मिला रहा था। मंच पर गुरु रंधावा के गाने और दीर्घा में दर्शकों का धमाल शुरू हो गया।
गुरु रंधावा ने आगरा के युवाओं पर अपने गानों से प्यार लुटाया। नाच मेरी रानी…, बोतल खोलो…, इश्क तेरा…, बेबी गर्ल…। एक के बाद एक गाने सुनाते गए। युवाओं ने शर्ट, हुडी हवा में लहराना शुरू कर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं भी थिरकती हुईं नजर आईं। देर रात ‘अपने इशारे तेरे गाने…’ के साथ गुरु रंधावा ने कार्यक्रम का समापन किया।
मंच से दिया धन्यवाद
गुरु रंधावा ने मुक्ताकाशीय मंच से आगरा के लोगों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से अभिनय का सफर शुरू किया था, जिसकी शूटिंग आगरा में भी हुई और जनता ने बहुत ही प्यार दिया। आगरा अब हमेशा मेरे फिल्मी सफर का हिस्सा रहेगा।
मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे…गूंजा जय श्रीराम
ताज महोत्सव में शनिवार की रात मुक्ताकाशीय मंच पर भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने राममय माहौल बना दिया। मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे…, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा…गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे।
ताज महोत्सव में आज
सूरसदन
– सुरेश भारद्वाज निर्देशित, राजेंद्र गुप्ता और हिमानी शिवपुरी अभिनीत नाटक जीना इसी का नाम है शाम 6.30 बजे से।
मुक्ताकाशीय रंगमंच शिल्पग्राम
– मोनाली ठाकुर का बॉलीवुड गायन रात 8 बजे से।
मुख्य मंच शिल्पग्राम
– एकल, समूह नृत्य एवं गायन के कार्यक्रम सुबह 10 बजे से।
अटल उद्यान आई लव आगरा प्वाइंट
– नृत्य, गायन, वाद्य यंत्रों के वादन के साथ बीट फीवर बैंड कार्यक्रम शाम 6 बजे से।
सदर बाजार मुक्ताकाशीय मंच
– नृत्य, गायन, वादन और बैंड हम हारमनी की प्रस्तुति शाम 5 बजे से।
[ad_2]
Source link