[ad_1]
अवैध शस्त्र फैक्टरी का भांडाफोड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के टूंडला में थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार रात आगरा हाईवे स्थित एक होटल के पीछे स्थित खंडहर से असलहे बनाने की फैक्टरी को पकड़ा है। पकड़ी फैक्टरी में लोकसभा चुनाव को लेकर असलहे तैयार हो रहे थे। पुलिस ने मौके से चार बने, दो अधबने तमंचे, एक पोनियां व तमंचे बनाने के औजार आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने मौके से संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस को बृहस्पतिवर रात नौ बजे मुखबिर ने सूचना दी कि आगरा रोड पर किशन होटल के पीछे स्थित खंडहर में तमंचे बनाने की फैक्टरी संचालित हो रही है। इस सूचना पर पुलिस ने बताए स्थान की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख वहां से एक युवक भागने लगा। तभी पुलिस ने उसकी घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रवि निवासी गांव छिकाऊ थाना पचोखरा बताया है।
पुलिस को मौके से चार तमंचे 315 बोर, एक पोनियां, दो अधबने तमंचे, तीन नाल छोटी, बड़ी 12 बोर, तीन नाल छोटी व बड़ी 315 बोर के अलावा तमंचे बनाने के उपकरण मिला। थाना प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि रवि तमंचे बनाकर उन्हें चार से पांच हजार रुपये में बेचता था। इनका प्रयोग लोकसभा चुनाव में होना था।
[ad_2]
Source link