[ad_1]
ताजमहल पर उमड़ी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल में पर्यटकों के साथ बदसलूकी की घटनाएं बढ़ रही हैं। शनिवार को पति के साथ ताजमहल घूमने आईं अमेरिकी पर्यटक के साथ गाइड ने फोटोग्राफी के दौरान छेड़खानी की। पर्यटक ने पति को आपबीती बताई और गाइड के विरुद्ध पर्यटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पर्यटन पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले दंपती शनिवार की सुबह दिल्ली से आगरा आए और ताजमहल देखने पहुंचे। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे दंपती ताजमहल पहुंचे तो वहां उन्हें गाइड ताजगंज निवासी मनमोहन आर्य मिला। उसने दंपती से कहा कि वह उनके फोटोग्राफ भी खींच देगा।
एसीपी ने बताया कि वह सेंट्रल टैंक के पास महिला पर्यटक की फोटो विभिन्न मुद्राओं में खींचने लगा। इस दौरान पति आगे बढ़ गया। आरोप है कि इसी दरम्यान गाइड ने महिला के साथ छेड़खानी की। कुछ देर बाद पति लौटा तो पत्नी ने शिकायत की।
इस पर पर्यटक ने ताजमहल के सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। सूचना पर पहुंची पर्यटन पुलिस ने महिला पर्यटक की तहरीर पर आरोपी गाइड के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि गाइड की कोई हरकत पर्यटक को नागवार गुजरी। रिपोर्ट दर्ज करके एसीपी छत्ता के कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link