[ad_1]
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और रेल कर्मी और गार्ड विजेंद्र पाल सिंह का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के गार्ड को हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी मौत हो गई। वह फर्रुखाबाद से पैसेंजर ट्रेन लेकर शिकोहाबाद आ रहे थे। घटना से रेल कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन को खबर दी गई तो वह रोते बिलखते पहुंचे। जानकारी होने पर टूंडला से रेल अधिकारी भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
घटना शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन की है। रेलवे गार्ड विजेंद्र पाल सिंह वर्तमान में टूंडला हेड क्वार्टर में तैनात थे। वह मूल रूप से एटा जिले के करथनी गांव, पोस्ट सकरौली के रहने वाले थे। सुबह 7:45 बजे वह फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी के लिए पहुंचे। ट्रेन सुबह करीब 11 बजे शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची। तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक पड़ा।
इस पर उनके साथ यात्रा कर रहे गांव के ही एक व्यक्ति ने रेल अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर रेल अधिकारी मौके लिए निकल पड़े। उधर खबर परिजन को भी दे दी गई। टूंडला हेड क्वार्टर से डब्लूएमआई राकेश ग्रोवर घटनास्थल पर पहुंचे। अधीनस्थ अधिकारियों ने रेल कर्मचारी तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link