[ad_1]
एक प्रतिष्ठान पर जांच करती स्टेट जीएसटी की टीम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
टर्न ओवर और बिक्री ज्यादा, लेकिन टैक्स बेहद कम जमा करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ सोमवार को स्टेट जीएसटी ने एक साथ पूरे प्रदेश में कार्रवाई की। आगरा में पांच प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। छानबीन के बाद प्रतिष्ठान मालिकों से 15.33 लाख रुपये टैक्स जमा कराए गए।
सुबह धाकरान स्थित फुटवियर कारोबारी ताज इंटरनेशनल पर स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने छापा मारा। खरीद और बिक्री का पूरा ब्योरा लेकर कागजात जब्त कर लिए गए। फतेहाबाद रोड के स्क्रैप व्यापारी के प्रतिष्ठान और गोदाम पर छापा मारा गया, जिसमें बड़ी मात्रा में ऐसे कागजात मिले, जिसमें बड़ा टैक्स मिल सकता है।
टेढ़ी बगिया के दवा कारोबारियों पर भी छापा मारा गया। कुछ साल में ही दवा कारोबारियों ने बड़ा कारोबार जमा लिया। इनसे टैक्स से जुड़े कागजात और खरीद बिक्री के बिल एकत्र किए गए। रात तक चली कार्रवाई के बाद पांचों प्रतिष्ठानों ने 15.33 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया।
स्टेट जीएसटी के एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर मुख्यालय से ही ऐसी इकाइयां चिन्हित की गई, जो ज्यादा टर्न ओवर पर भी रिटर्न बेहद कम भरते थे। लगातार रिटर्न पर निगरानी रखने के बाद प्रदेश भर में एक साथ यह कार्रवाई की गई।
[ad_2]
Source link