[ad_1]
बुलियन कारोबारी पर सेंट्रल जीएसटी का सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में चौबे जी का फाटक स्थित बुलियन फर्म राम बुलियन पर किया गया सीजीएसटी का सर्वे 12 घंटे तक चला। शनिवार शाम को शुरू हुई कार्रवाई में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) को राम बुलियन पर स्टाॅक रजिस्टर व भौतिक स्टॉक में अंतर और बिलों में हेरफेर मिला है।
किनारी बाजार में चौबेजी का फाटक स्थित सराफा कारोबारी फर्म राम बुलियन पर सीजीएसटी की टीम शनिवार शाम 4:30 बजे कार्रवाई के लिए पहुंची थी। टीम में 50 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। टीम ने खरीद-बिक्री, स्टाक रजिस्टर व स्टॉक को चेक किया। स्टाॅक रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों से अधिक स्टाॅक मिलने की बात सामने आई।
टीम की जांच रविवार दोपहर बाद तक चली। टीम ने अभिलेखों की जांच की। सराफा कारोबारी से बड़ी धनराशि टैक्स के रूप में जमा कराए जाने की चर्चा है, लेकिन अधिकारी इस पर कुछ नहीं कह रहे हैं।
[ad_2]
Source link